टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18/07/2022): खुशियों से झूमा सेंट जोसेफ स्कूल का प्रांगण दिनांक 17/07/2022 को सेंट जोसेफ स्कूल में सांय पाँच बजे I.C.S.E का कक्षा दसवीं (शैक्षणिक सत्र 2021-22) का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
इसमें नवम्बर / दिसम्बर ( 2021 ) में संचालित सेमिस्टर – 1 तथा अप्रैल / मई में संचालित सेमिस्टर – 2 तथा परियोजना कार्यों को मिलाकर बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं।
परीक्षा परिणाम आते ही विद्यालय में खुशियों की लहर दौड़ गई । छात्रों तथा उनके अभिभावकों की आँखों में चमक और चेहरों पर अतुल्य खुशी दिखाई दी एवम् वहाँ उपस्थित आदरणीय प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिन्टो भी अत्यंत प्रसन्न हुए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने मिठाई वितरण करवाकर अपनी खुशी जाहिर की तथा छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही प्रधानाचार्य ने अपने छात्रों पर गर्वित होते हुए अभिभावकों तथा मीडिया से कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विद्यालय के छात्र इसी प्रकार अपनी मेहनत , लगन , प्रतिभा तथा कार्यकुशलता से जीवन में सफलता के उच्च शिखरों को प्राप्त कर सेंट जोसेफ विद्यालय को गौरवान्वित करते रहेंगे।
इस परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया सार्थक सहगल ने ( ICSE टॉपर ) द्वितीय स्थान अदिती सैनी ने और तीसरे स्थान पर रही तनीशा शर्मा।
विद्यालय के टॉप 10 छात्रों की सूची में नाम दर्ज करवाने वाले छात्र हैं:-
1. सार्थक सहगल : 99.00 % ( ICSE टॉपर )
2. अदिती सैनी 98.20 %
3. तनीशा शर्मा 98.00 %
4. अनुभव सैनी और श्रेयांश पाण्डे 97.40 %
5. रिद्धि गोयल 97/.20%
6. हर्षित दूबे, कृश शांडिल्य और ओम शंकर 96.40%
7. सिद्धि गोयल और अविरल सैनी 96.20%
8. खुशीवर्धन सिंह 95.80%
9. मंजरी सिंह 95%
10. दिव्यांश सिंह अमन गुप्ता 94.80 %
प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर विभाजित छात्रों की संख्या इस प्रकार रही है:-
90 % और अधिकतम 42 छात्र
80 % से 89.99 % 68 छात्र
60 % से 79.99 % 101 छात्र
51 % से 59.99 % 05 छात्र
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बोर्ड परीक्षा में:-
उपस्थित छात्र 216
उत्तीर्ण छात्र 216
अनुत्तीर्ण छात्र 00