तीनों तहसीलां में तहसील दिवस में 124 शिकायत ें दर्ज और 17 का मौके पर निस्तारणःडीएम।

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद के समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील दिवस का कार्यक्रम आम लोगों की समस्याओं से जुड़ा हुआ सीधा कार्यक्रम है अतः सभी अधिकारी इस कार्यक्रम की महत्ता को समझे और दर्ज शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्ताररण सुनिश्चित करते हुये उसकी सूचना प्रत्येक दशा में शिकायत कर्ता को भी उपलब्ध करायी जाये। इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी सभी अधिकारी इस कार्य को त्वरित गति के साथ पूरा करने की कार्यवाही करें।

डीएम सदर तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये जनता की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। आयोजित तहसील दिवस सदर में कुल 21 शिकायतें दर्ज हुयी और उसके सापेक्ष जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के माध्यम से 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। श्री सिंह ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के आदेश मौके पर ही दिये। उन्होनें यह भी कहा कि उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को आनॅलाईन भी समयबद्धता के साथ किया जाये और निस्तारण गुणवत्ता के साथ होने पर उन्हें भी अपलोड किया जाये। इसके अलावा दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ यहॉ पर 80 जन शिकायतें दर्ज हुयी और 12 का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण करा दिया गया। दादरी में तहसील दिवस का संचालन उपजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के द्वारा किया गया। जेवर में भी तहसील दिवस आयोजित हुया जहॉ पर 23 प्राप्त जनशिकायतों के सापेक्ष 2 को मौके पर निस्तारण कराया गया। यहॉ पर तहसील दिवस का संचालन उपजिलाधिकारी वी के श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सदर तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार यादव, एसीएमओ डा नैपाल सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।-राकेश चौहान सूचनाधिकारी।

Share