टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12/07/2022): भनौता गांव में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन गांव में बंदरों के आने के कारण दहशत का माहौल है। क्योंकि बंदरों के झुंड गांव के कई लोगों को निशाना बना चुका हैं।
अभी हाल ही में बंदरों ने एक गांव की 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह से पीड़ित के परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर महिला को बंदरों से मुक्त करवाया। घायल अवस्था में महिला निजी अस्पताल केंद्र में भर्ती कराया गया जहां महिला को दो दिन के लिए भर्ती करने के लिए कहा गया है।
वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि बंदरों का झुंड पूर्व में भी कई बच्चों और बुजुर्गों को अपना निशाना बना चुका है।
ग्रामीणों ने एकजुट होकर बंदरों से निजात पाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की थी लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। और साथ ही ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल दादरी विधायक तेजपाल नागर से भी मिल चुके हैं। इसके बावजूद भी अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।