टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12/07/2022): दादरी में रोडवेज बस स्टैंड को बने पांच दशक से अधिक हो गए हैं। लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण आज दादरी बस स्टैंड जर्जर हालत में जा चुका है। स्टैंड पर दुकानों का कब्जा है। छत का सीमेंट झड़ चुका है, और सरिए दिखने लगे हैं। कभी भी यह हादसे का रूप ले सकता है। यात्री घर में गंदगी का अंबार है। शौचालय से बदबू आती है पीने के पानी की सुविधा तक नहीं है।
स्टैंड के अंदर दुकानों के अवैध कब्जे के कारण चालक बसों को दादरी बाईपास से लेकर चले जाते हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि बस स्टैंड का सुंदरीकरण कराया जाए और दादरी के नाम से बस स्टैंड डिपो की स्थापना हो।
बता दें दादरी में 1960 के करीब रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना की गई थी। उस समय स्टैंड के चारों ओर चारदीवारी थी, मुख्य प्रवेश पर लोहे का गेट लगा था, शाम को उस पर ताला लगाया जाता था। लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण आज स्टैंड की इमारत जर्जर हो चुकी है। विभाग के अधिकारियों का नहीं बैठने के कारण लंबी दूरी की बसों में आना बंद कर दिया है।