ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज 3 के फ्लैट खरीदारों ने नेफोमा टीम के प्रतिनिधियों के साथ आज फ्लैट ना मिलने से परेशान होकर बिल्डर के साइट ऑफिस में मीटिंग कर विरोध जताया, बिल्डर के आए प्रोजेक्ट प्रतिनिधि पंकज अस्थाना से बातचीत की बिल्डर के प्रतिनिधि ने साफ तौर पर यह कह दिया कि जब तक आप बचे हुए पैसे हम को नहीं देंगे तब तक हम आपके प्रोजेक्ट टावर डी 12, ए5, ए9 पर काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि सुपरटेक बिल्डर के पास अब फिनिशिंग करने के लिए पैसे नहीं हैं जो पैसा इधर उधर से आ रहा उसमे सम्भव नही है कि जल्द फ़्लेट मिल पाए, जो बॉयर्स पैसे दे रहे है उससे ही कुछ काम चल रहा है जिसके कारण आए हुए फ़्लेट बॉयर्स में काफी रोष था, बॉयर्स ने कहा पहले भी कई बार मीटिंग हो चुकी है, बिल्डर डिमांड भी ज्यादा पैसों के साथ भेज रहा है
फ़्लेट बॉयर्स संजीव सेठी ने कहा कहा कि हम कैसे विश्वास कर ले कि बिल्डर पैसे लेकर भी घर बना कर देगा क्योंकि हमने सभी पैसे बिल्डर को दे दिए हुए हैं और अब सिर्फ 10 परसेंट बाकी है 90 परसेंट पैसा जा चुका है अब डिमांड सिर्फ पजेशन के टाइम बनती है और बिल्डर हम से एडवांस में डिमांड मांग रहा है कि आप पहले पैसे दे दो और जिस तरीके से बिल्डर यह करता है कि इधर का प्रोजेक्ट का पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में लगा दिया दूसरे प्रोजेक्ट का पैसा तीसरे में लगा दिया इससे अब यह विश्वास नहीं रहा है कि बिल्डर हमारा जो पैसा है वह इसी में लगा पाएगा जबकि बिल्डर के प्रतिनिधि ने कहा कि हम आपका एस्क्रो अकाउंट कराएंगे जिसके तहत आपका जो पैसा वह इसी टावर में लगेगा लेकिन किसी भी बॉयर्स को अब यह विश्वास नहीं है बिल्डर वह पैसा हमारा इसी प्रोजेक्ट में लगाएगा तो इस मीटिंग भी नाकाम रही ,
मीटिंग में आए नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सभी फ़्लेट बॉयर्स को आश्वासन दिलाया कि पहले बिल्डर से बातचीत करी जाएगी और बिल्डर से बातचीत मीटिंग करके कोई ना कोई हल निकाला जाएगा कि वह किस तरीके से प्रोजेक्ट को कंप्लीट करके फ़्लेट बॉयर्स के फ्लैट को दे पाएगा, क्योंकि इस समय फ़्लेट बॉयर्स की बहुत ही बुरी स्थिति है बॉयर्स रेंट पर रह रहा है, बैंक की भारीभरकम क़िस्त भी जा रही है जिससे घर का बजट बिगड़ चुका है
मीटिंग में नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय, आर०के०कुशवाहा, संजय नैलवाल, तुसलिम दोरजे, संजीव सेठी, अजय, अमित वर्मा, अनुराग धवन, उप्पल आदि फ़्लेट बॉयर्स ने भाग लिया