रोजगार कौशल विकास के द्वारा आर्थिक एवं सा मजिक विकास संभवःऔद्योगिक मॉग को पूरा करेगी क ौशल विकास योजना

ग्रेटर नोएडाः नालेज पार्क-3 स्थित युनाईटेड कालेज ऑफ इजीनियरिंग एण्ड रिसर्च में प्रधानमत्री रोजगार कौशल विकास योजना के अतंर्गत वेल्डिंग टेकनेशियन ए0एस0सी0/क्यू03103 लेवल 4 का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती बंदना एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। कालेज के भव्य शिवराम ओडिटोरियम में आरम्भित इस कार्यक्रम में कालेज के प्रिसिपल प्रो0 डा0ॅ शान्तनु चटर्जी ने मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह, प्रेसिडेन्ट, सी0बी0एस0 टेकनोलोजिस प्रा0लि0 , संजय प्रोमोटर, सी0बी0एस0 टेकनोलोजिस प्रा0लि0 एवं कार्यकौशल में प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षु का स्वागत किय तथा कहा कि देश में बेरोजगार नौजवानों की संख्या अधिक हैए इस प्रकार के प्रोजेक्ट सरकार का बहुत ही बेहतरीन प्रयास है और इससे नौजवानों में प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट होगी और वो बेहतर नौकरी पाने मे सक्षम भी होगें।मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार िंसह एवं श्री संजय ने इस कोर्स की शुरूवात करने के लिए कालेज प्रबंधन की सराहना किया एवं तकनीकी सहायता प्रदान करने का वादा भी किया। प्रो0 शशिकान्त भण्डारी ने आमत्रित सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और कोर्स के उददेश्य को भी बतलाया। इसके पश्चात ईनोवेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर में वेल्डिंग टेकनोलोजी का तकनीकी शुभारम्भ कराया गया जिसमे प्रशिक्षु को कार्यशाला और कोर्स के विषयों को तकनीकी रूप से परिचय कराया गया।युनाईटेड ग्रुप ऑफ इस्टिच्यूशन्स की सी0ई0ओं0 मिस0 मोना गुलाटी पुरी ने बताया कि देश में करीब 700 युनिवर्सिटी है और 50 हजार कालेज है जिसमें 5 करोड से ज्यादा छात्र-छात्राए पढ रहे है। और उनमें प्रोफेशनल स्किल की कमी है। साथ ही साथ देश में पुरूष और महिलाओं की शिक्षित दर कम है। और आर्थिक कमी के कारण ऐसी समूह और भी पिछडती जा रही है। मिस मोना जी ने आश्वस्त हो के कहा कि निश्चित ही इस प्रकार की कोर्सेज आर्थिक एवं शिक्षा से वंचित पुरूष एवं महिलाओं को समाज में ऊपर उठने में सहायक होगा।श्री जी0जी0गुलाटी , चेयरमैन युनाईटेड ग्रुप ने सराहन करते हुए शुभकामनाए दिया उन्होने व्यक्त किया कि युनाईटेड ग्रुप ऑफ इन्टिच्यूशन्स उच्च् शिक्षा के साथ- साथ समाज एवं देश के उत्थान के लिए पर्यावरण , ब्लड डोनेशन कैम्प, बाढ पिडित, भूकम्प पिडित सहायता इत्यादि सदैव से करता आ रहा है। श्री गुंलाटी ने बेरोजगारी अशिक्षा और गरीबी को देश से हटाने में युनाईटेड गु्रप की कर्मण्ता जाहिर किया।

Share