यमुना प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की कारवाही, 5000 वर्गमीटर भूमि को अवैध कब्ज़े से कराया मुक्त

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (6 जुलाई 2022): यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध निर्माण/प्लाटिंग के विरूद्ध मंगलवार को व्यापक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

ग्राम मिरताना एवं ग्राम पानीगांव में कुल 5,000 वर्गमीटर भूमि (जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए है), पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

जनसरोकार में प्राधिकरण द्वारा यह सूचना भी दी गई कि यदि किसी व्यक्ति/ संस्था द्वारा उक्त व्यक्ति/संस्था से किसी भी प्रकार की कोई खरीद-फरोख्त की जाती है, तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार के लाभ-हानि के लिए प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होंगे।।

Share