टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (06/07/2022)
किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन से आए नोडल अधिकारी डॉ वीके सिंह ने विकास भवन के सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में निर्देश दिया कि शासन की मंशा है कि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्रदेश भर में सभी पात्र किसानों तक पहुंचना चाहिए।
समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि आवंटित लक्ष्य 5357 के सापेक्ष है लेकिन अभी तक 1137 किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पशुपालन विभाग के माध्यम से बैंकों को उपलब्ध कराए गए हैं।
डॉ वीके सिंह ने 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए।