दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरना देने हेतु जिलाधिकारी से मांगा अनुमति

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06/07/2022): ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने प्राधिकरण द्वारा बाहर निकाले गए 120 कर्मचारियों के फैसले के खिलाफ धरना देने का निर्णय लिया है।

संघ ने जिलाधिकारी से 6 जुलाई को होने वाले शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की अनुमति का अनुरोध किया है।

संघ के अध्यक्ष मारखंडे भाटी ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है कि प्राधिकरण में 20-25 वर्ष के कार्यकाल के बाद 120 दैनिक वेतन कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए 3 जून को कार्य से मुक्त कर दिया गया है। इनको आठ से 10 महीनों का वेतन नहीं दिया गया है।

आगे उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का पीएफ काटा गया, लेकिन इसका लाभ आज तक नहीं मिला। और एक इलेक्ट्रिशियन पिछले दिनों करंट लगने से जख्मी हो गया था उसके इलाज के लिए भी कोई तैयार नहीं हुआ।

निकालें गए इन सभी कर्मचारियों के परिवार के सामने भोजन का संकट आ गया है। इसलिए मांग है कि 6 जुलाई को प्राधिकरण कार्यालय में धरना देने की अनुमति दी जाए। यदि कोई निर्णय नहीं होता है तो 11 जुलाई से भूख हड़ताल की जाएगी।।

Share