लाइसेंस मिलने के बाद शर्तों को दरकिनार कर अपनी मनमानी कर रही है एनपीसीएल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28/06/2022): नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने ग्रेटर नोएडा में बिजली वितरण के लिए प्रदेश सरकार से मिले लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया।

कंपनी ने बिजली उत्पादन संयंत्र लगाने की‌ शर्त का पूरी तरह से उल्लंघन किया। जमीन मिलने के बाद भी कंपनी संयंत्र लगाने में टाल मटोल करती रही। कभी कोयला आधारित, तो कभी गैस या सौर ऊर्जा संयंत्र यंत्र लगाने के हवाई दावे किए। अब ग्रेटर नोएडा की बढ़ती बिजली जरूरत को पूरा करने में एनपीसीएल की सांस फूलने लगी है।

पावर ट्रेंडिंग कंपनियों से बिजली खरीद कर महंगी दरों पर गुप्ता को सप्लाई हो रही है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में अधिसूचित क्षेत्र में बिजली वितरण के लिए एनपीसीएल को 1993 में लाइसेंस जारी हुआ था। ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल को बिजली वितरण का लाइसेंस देने का प्रमुख मकसद यह था औद्योगिक शहर में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता हो यहां लगने वाले उद्योगों को बिजली कटौती का सामना ना करना पड़े।

इसलिए कंपनी को इस शर्त पर लाइसेंस कर दिया गया था। वह अपना बिजली उत्पादन संयंत्र लगाएगी, लेकिन लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी ने शर्तों को दरकिनार कर दिया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकसित बिजली नेटवर्क का फायदा उठाते हुए कंपनी मुनाफा कमाने में जुट गई है।

Share