29 से 1 अक्टूबर तक अखिल भारतीय स्पीड स्केटिंग व रोलर हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन मोहाली पंजाब में रोलर होक्स व इनलाईन हॉकी स्केटर फ़ेडरेशन ओफ इण्डिया के माध्यम से किया गया जिसमें देश के मध्यप्रदेश , जम्मू कश्मीर , उत्तरांचल , हिमाचल , दिल्ली, हरियाणा , बिहार , महाराष्ट्र, पंजाब , चण्डीगढ़ , उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से लगभग 500 से। अधिक स्केटर्स ने भागीदारी की ।
गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के सचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में जिले की सीनियर टीम व 25 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी कई पदक पर अपना दबदबा बनाया और सीनियर टीम रोलर हॉकी टीम ने सेमी फ़ाइनल में चण्डीगढ़ को हराकर फ़ायनल में पंजाब से 4/2 से हार के दूसरा स्थान प्राप्त किया ।।
विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है : 1)शाश्वत उपाध्याय
रामाज्ञा वर्ल्ड स्कूल
अंडर-6 बालक वर्ग
एडजस्टेबल
300मीटर – स्वर्ण पदक
500मीटर – स्वर्ण पदक
2)हर्षित ठाकुर
रयान इंटरनेशनल स्कूल
अंडर-8 बालक वर्ग
एडजस्टेबल
300मीटर – स्वर्ण पदक
500मीटर – स्वर्ण पदक
3)सान्वी कुमार
रयान इंटरनेशनल स्कूल
अंडर -8 बालिका वर्ग
एडजस्टेबल
300मीटर – स्वर्ण पदक
500मीटर – स्वर्ण पदक
4)काजल सिहाग
सम्मरविल्ल स्कूल
अंडर-10 बालिका वर्ग
एडजस्टेबल
300मीटर – स्वर्ण पदक
500मीटर – स्वर्ण पदक
5)निकिता सिंह
जी .डी. गोयनका पब्लिक स्कूक
अंडर-10 बालिका वर्ग
इनलाइन
300मीटर – स्वर्ण पदक
500मीटर – स्वर्ण पदक
6)भावेश शर्मा
अर्शलाइन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
अंडर-10बालक वर्ग
इनलाइन
500मीटर -कांस्य पदक
7)कोमल
सम्मरविल्ल स्कूल
अंडर-12 बालिका वर्ग
एडजस्टेबल
300मीटर – स्वर्ण पदक
500मीटर – स्वर्ण पदक
8)दीपक कुमार
धर्म पब्लिक स्कूल
अंडर-14 बालक वर्ग
क्वैड
300मीटर – स्वर्ण पदक
500मीटर – स्वर्ण पदक
सीनियर हॉकी ने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया
1)मिलिंद शर्मा (कप्तान व गोलकीपर)
सेक्टर अल्फा -2
2)धर्मेन्द्र कुमार (उपकप्तान )
धर्म पब्लिक स्कूल
3)अनुराग सहनीय
ग्राम- दनकौर
4)चरण सिंग
ग्राम – बिरोड़ी चक्करसैनपुर
5)आशीष भाटी
एस्टर पब्लिक स्कूल
6)दीपक कुमार
धर्म पब्लिक स्कूल