परियोजनाओं मे लाएं तेजी, नहीं तो होगी कार्रवाई, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने अधिकारीयों को दी चेतावनी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को विकास परियोजनाओं की मैराथन समीक्षा बैठक की। सीईओ ने सभी प्रस्तावित परियोजनाओं को तेजी से धरातल पर लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि अब इन परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा होगी, जिस परियोजना में साप्ताहिक प्रगति न दिखी, उनसे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में हर विभाग के लिए महत्वपूर्ण एजेंडे तय किए गए। सीईओ ने कहा कि हर एजेंडे की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी और लापरवाही पर संबंधित सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सुबह 11.30 बजे से समीक्षा बैठक शुरू हुई और दोपहर 2.30 बजे तक चली। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की परियोजनाओं की क्रमवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने परियोजनाओं की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जताई और एक सप्ताह में सभी परियोजनाओं को लाइन अप करने के निर्देश दिए। सुरेन्द्र सिंह ने लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। सीईओ ने सभी 25 जगहों पर प्रस्तावित स्ट्रीट वेंडर मार्केट की कागजी प्रक्रिया को पूरा कर षीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा में मौजूदा समय में 12 सामुदायिक केंद्र बने हैं। गांवों व सेक्टरों को मिलाकर 40 सामुदायिक केंद्र और बनने हैं। इनका निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाना है। सीईओ ने इन सामुदायिक केंद्रों की कागजी प्रक्रिया को जल्द पूरा कर निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही हर सामुदायिक केंद्र में लाइब्रेरी की सुविधा जरूर देने को कहा। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मौजूद सभी सुविधाओं को शीघ्र शुरू कराने को कहा। गांवों में खेल के मैदानों को चिंहित कर उसे विकसित करने के निर्देश दिए। तीन फुटओवर ब्रिजों का निर्माण शीघ्र शुरू कराने और अन्य प्रस्तावित फुटओवर ब्रिजों की कागजी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति चौक पर प्रस्तावित अंडरपास का निर्माण भी शीघ्र शुरू कराने को कहा। उन्होंने प्रोजेक्ट विभाग व नियोजन के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए दोनों विभागों के एक-एक अधिकारी को नामित किया है। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर अवैध कब्जे को शीघ्र मुक्त कराने के निर्देश दिए। एसीईओ अदिति सिंह को इसका नोडल अफसर बनाया गया है। इसके लिए पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। सीईओ ने चेतावनी दी कि अतिक्रमण हटाने में लापरवाही पर संबंधित सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अदिति सिंह, एसीईओ दीप चंद्र और एसीईओ अमनदीप डुली, ओएसडी सचिन कुमार सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, जीएम नियोजन मीना भार्गव, डीजीएम मोनिका चतुर्वेदी, ओएसडी संतोष कुमार, डीजीएम केआर वर्मा सहित प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share