ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में यमुना प्राधिकरण की आठ परियोजनाओं का होगा शिलान्यास, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/06/2022): 3 जून को लखनऊ में होने जा रही ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी में यमुना प्राधिकरण की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होगा।

इसके जारिये प्राधिकरण क्षेत्र दस हजार आठ सौ करोड़ का निवेश होगा। कार्यक्रम में कई उद्यमी मौजूद रहेंगे। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक निवेश तेजी से बढ़ रहा है।

अब प्राधिकरण क्षेत्र की औद्योगिक गतिविधियों की शुरुआत होने जा रही है। प्राधिकरण क्षेत्र में तीन औद्योगिक इकाइयां बनकर तैयार हो चुकी हैं।

इसमें वीवो, एवरीडेंशन इंडिया व सूर्या फ्लैक्स शामिल हैं। वीवो और एवरीडेंशन को क्रियाशील प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। अपैरल पार्क में प्राधिकरण ने 82 भूखंड आवंटित किए है। इनमें 27 भूखंडों पर आवंटियों को कब्जा दे दिया गया है।

साथ ही अन्य भूखंड व सेक्टर में आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। 45 मीटर चौड़ी 3 सड़कें बन रही है। अपैरल पार्क के जरिये करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।

बता दें कि ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का माडल भी प्रदर्शित किया जाएगा।

Share