टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02/06/2022): बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के नजदीक स्थित विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया।
किसान नेताओं ने निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेट पर बैठकर करीब 1 घंटे तक प्रदर्शन किया। उपखंड अधिकारी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया।
किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर विद्युत उपकेंद्र पहुंच बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने विद्युत अधिकारी शंकर प्रसाद को समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
जिसमें कहा कि क्षेत्र में लो वोल्टेज बिजली की समस्या को दूर किया जाए और साथ ही किसानों की सिंचाई हेतु फ्री बिजली कनेक्शन, जर्जर पुरानी लाइनों को बदलना, गांव में 25 केवीए ट्रांसफार्मर को हटाकर 100 केवीए के ट्रांसफार्मर रखने समेत बिजली आपूर्ति संबंधी अन्य समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई।
संगठन के अधिकारी अध्यक्ष सोहन कसाना ने कहा कि आगामी 26 जून तक सभी मांगों का निस्तारण करने का समय दिया गया है उन्होंने कहा कि 26 जून तक मांगे पूरी नहीं होती तो किसान संघ के बैनर तले 27 जून को दनकौर विधुत उपकेंद्र पर अनिश्चित कालीन धरना किया जाएगा।
इस मौके पर कृष्ण बैसला, अरविंद सेक्रेटरी, अजीत नागर, मनोज नागर, सुमित चपरगढ़, उमेद एडवोकेट, त्रिलोक नागर, बृजेश नागर, जयप्रकाश नागर, जीतन नागर, अजय पाल, डॉक्टर जाफर खान, अमित नागर, मनीष नागर ओमवीर आदि उपस्थित रहे।