ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा गांव में रहने वाले आलोक भाटी ने आईपीएस की परीक्षा पास कर परिवार वालों और पुरे ग्रेटर नोएडा का नाम रोशन कर दिया।
आलोक भाटी को UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 413 मिली है। वह बतौर आईपीएस अफसर देश की सेवा करेंगे।
बता दें कि आलोक भाटी किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। और वह अपने पिता के साथ मिलकर परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दूध बेचते हैं।
आलोक भाटी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के प्राइमरी स्कूल में पूरी की। उसके बाद वह दादरी के इंटर कॉलेज में पढ़े। बता दें उन्होंने पूरी पढ़ाई हिंदी मीडियम में की है।
आलोक का चयन आईपीएस अधिकारी के रूप में होने के बाद स्वजनों और गांव वालों के साथ पुरे ग्रेटर नोएडा में खुशी का माहौल छाया हुआ है।