आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में कुल 106 वादों का किया गया निस्तारण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30/05/2022): सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता एंव दिशा-निर्देशन में दिनांक 29.05.2022 को जनपद न्यायालय, गौतमबुद्धनगर में किया गया।

जिसमें विभिन्न जिला न्यायालयों द्वारा कुल 106 वादों का निस्तारण किया गया।

सचिव, पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर जयहिंद कुमार सिंह द्वारा न्यायालयवार प्राप्त विवरण के अनुसार बताया गया कि जिला जज अवनीश सक्सेना द्वारा 20 वाद, पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय अनुपम कुमार द्वारा 04 वाद, अपर जिला जज प्रथम वेद प्रकाश वर्मा द्वारा 15 वाद, अपर जिला जज तृतीय पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा 25 वाद, अपर जिला जज चतुर्थ ज्योत्सना सिंह द्वारा 05 वाद, अपर जिला जज पंचम मोना पवार द्वारा 11 वाद, अपर जिला जज/एफ0टी0सी प्रथम डा0 अनिल कुमार सिंह द्वारा 11 वाद, अपर जिला जज/एफ0टी0सी द्वितीय राजीव कुमार वत्स द्वारा 15 वाद निस्तारित किया गया।

उपरोक्तानुसार विशेष लोक अदालत में कुल 106 मामलों का निस्तारण किया गया।

Share