यमुना प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, 273 करोड़ की जमीन पर से हटाया अवैध कब्जा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25 मई 2022): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ उत्तरप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा-10 के तहत मंगलवार को व्यापक ध्वस्तीकरण की कारवाही की गई।

आपको बता दें कि इस कारवाही के दौरान ग्राम डोरपुरी के 17,8150 हेक्टेयर भूमि, खण्डेहा के 3.8327 हेक्टेयर भूमि, सिमरौठी के 5.7179 हेक्टेयर भूमि पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण पर व्यापक ध्वस्तीकरण की कारवाही की गई।

इन सभी भूमि की कीमत 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के अनुसार कुल 273,65,60,000 रुपए बनती है।

भूमि के खरीद-फरोख्त करने वालों के लिए सख्त चेतावनी

प्राधिकरण की तरफ से स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति/संस्था द्वारा इसकी खरीद- फरोख्त की जाती है, ऐसे हालात में किसी भी लाभ-हानि के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे, प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।।

Share