ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आवंटियों के लिए राहत की खबर है। प्राधिकरण ने पहली बार एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पानी के सभी बकाएदारों का बिल ऑनलाइन अपडेट कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है। बिल का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी के बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू कर रखा है। इसके अंतर्गत 31 मार्च 2022 तक की बकाया धनराशि को 30 जून तक एकमुश्त जमा करने पर ब्याज की रकम पर 40 फीसदी छूट मिलेगी। इसी तरह 01 जुलाई से 31 जुलाई तक एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज की रकम में 30 फीसदी, 01 अगस्त से 31 अगस्त तक जमा करने पर ब्याज की रकम में 20 फीसदी और 01 सितंबर से 30 सितंबर तक एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज की रकम में 10 फीसदी छूट मिलेगी। प्राधिकरण के जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि पानी के सभी बकाएदारों की सुविधा को देखते हुए ओटीएस के तहत गणना करके बकाया बिल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। आवंटी वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं। अब एक-एक आवंटी को एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिल के लिए प्राधिकरण से संपर्क करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन आवंटियों ने केवाईए (नो योर अलॉटी) करा रखा है, आवंटन नंबर डालने पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और जिन आवंटियों ने केवाईए नहीं करा रखा है वे जो भी मोबाइल नंबर लिखेंगे उस नंबर पर ओटीपी आएगा। ऐसे आवंटियों को नॉन केवाईए आवंटी के ऑप्शन पर क्लिब करना होगा। उसके बाद ऑनलाइन भुगतान का विकल्प खुल जाएगा। और आवंटी घर बैठे भुगतान कर सकेंगे। उन्होने सभी बकाएदार आवंटियों से अपील की है कि पानी के बकाया बिल पर ओटीएस का अधिक लाभ पाने के लिए अति शीघ्र भुगतान कर दें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि पानी बहुत अनमोल है। पानी की अधिक से अधिक बचत करें। बर्बाद बिल्कुल भी न करें। ओटीएस का लाभ लेते हुए पानी के बिल का भुगतान समय से करें।