ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में उद्यान कार्यों में लापरवाही वह खराब गुणवत्ता से काम करने वाली फर्मों को दंडित किया जाएगा। कार्यों की गुणवत्ता के आधार पर उद्यान विभाग ने सभी फर्मों की तीन श्रेणी बनाई है। यह रिपोर्ट सीईओ को सौंप दी है। सीईओ के निर्देश पर खराब काम करने वाली फर्मो पर अनुबंध की शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और अच्छी गुणवत्ता से कार्य करने वाली फर्मों को सम्मानित किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने उद्यान विभाग को निर्देश दिया है कि कार्यों की गुणवत्ता के आधार पर सभी फर्मों की ए, बी व सी श्रेणी बनाई जाए। अच्छा काम करने वाली फर्मों को ए श्रेणी में और खराब काम करने वाली फर्मों को सी श्रेणी में रखा जाए। उद्यान विभाग ने सभी फर्मों की तीन श्रेणी बना ली है। खराब काम करने वाली कंपनियों को सी श्रेणी में रखा गया है। उससे बेहतर काम करने वाली फर्म को बी श्रेणी और अच्छा काम करने वाली कंपनियों को ए श्रेणी में रखा गया है। उद्यान विभाग के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि आठ कंपनियों को ए श्रेणी में रखा गया है। वहीं, बी श्रेणी में 15 कंपनियों को और सी श्रेणी में 12 कंपनियों को रखा गया है। फर्मों की यह श्रेणी 13 मई से 20 मई तक उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर बनाई गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची सीईओ को सौंप दी गई है। उनके निर्देश पर सी श्रेणी की कंपनियों पर अनुबंध की शर्तों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा की हरियाली को और बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पार्कों, ग्रीन बेल्ट व रोड साइड ग्रीनरी आदि को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही जिन फर्मों ने उद्यान का ठेका लेने के बाद कार्यों को अच्छी गुणवत्ता से नहीं किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि उद्यान कार्यों का जिम्मा लेने के बाद लापरवाही से काम करने वाली फर्मों को बख्शा नहीं जाएगा । गुणवत्तापरक काम न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्रेणी सी की फर्में
राजा कंस्ट्रक्शन
सत्वराठी एसोसिएट्स
विनायक वस्तु डेवलपर्स
मैसर्स सहदेव एंड संस
एचआर कंस्ट्रक्शन
सिद्ध ग्रीन इंटरनेशनल
इंदर सिंह एंड कंपनी
देवा नर्सरी
रवि एसोसिएट्स
वंश एसोसिएट्स
जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन
प्लांट्स केयर