टेन न्यूज नेटवर्क
गौतम बुद्ध नगर (06–04–2022): भारत को गांव का देश कहा जाता है और गांव से ही भारत देश मिलकर बनता था । भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से कृषि पर निर्भर है अब नई नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ गांव देहात में भी इंटरनेट की जरूरत पड़ती रहती है।
उत्तर प्रदेश के सभी गांव को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए योगी सरकार ने राज्य के 58000 से अधिक गांव में बन रहे ग्राम सचिवालय को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़कर इसके आसपास गांव वालों को श्री वैभव सुविधा मुहैया कराने की पहल की है
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों में बन रहे ग्राम सचिवालय भवन के 50 मीटर के दायरे में ग्रामीणों को फ्री वाईफाई भी दिया जाएगा इस संबंध में अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश की सभी 58179 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय भवन बनाने की कार्यवाही चल रही है ग्राम पंचायत कार्यालय को ग्राम सचिवालय के नाम से स्थापित किया जा रहा है इसके अलावा गांव की जनता को विभिन्न विभागों से आवश्यक दस्तावेज अभिलेख अधिक ग्राम में पंचायत सहायक द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए ग्राम सचिवालय को भरोसा में इंटरनेट से जोड़ा जाएगा
जिला गौतम बुद्ध नगर का गांव लड़पुरा भी स्मार्ट विलेज बनने जा रहा है ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ग्राम लडपुरा में 7.10 करोड़ रुपए की धनराशि से विकास कार्य की शुरुआत होगी
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इन परियोजनाओं का शुभारंभ ग्राम वासियों और प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापिका से कराया है इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ एक छत के नीचे उपलब्ध करवाया जाएगा।