ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बंद पड़े ऑनलाइन सेवा हुआ बहाल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06/05/2022): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवंटियों को राहत देने के लिए अपनी अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन कर दी है। वहीं पिछले पांच दिनों से ऑनलाइन सेवाओं में दिक्कत आ रही थी।

बता दें कि सर्वर में दिक्कत के चलते ऑनलाइन सुविधाओं के लिए आवंटियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सभी ऑनलाइन सेवाएं सुचारू रूप से चालू हो चुकी है।

टेन न्यूज के साथ फोन पर बातचीत करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने ऑनलाइन सेवाएं के चालू की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्राधिकरण की बेवसाइट में सर्वर डाउन होने के कारण लोगों की आनलाइन भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सभी ऑनलाइन सेवाएं सुचारू रूप से चालू हो गई है।

आगे एसीईओ अमनदीप डुली ने बताया का अगर अब भी किसी व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो अब तुरंत प्राधिकरण से संपर्क करें। ताकि प्राधिकरण जल्दी से समस्या का समाधान कर सके और किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन में कोई परेशानी ना हो।।

Share