बोधि तरु स्कूल के छोटे-छोटे छात्रों ने दिया मानवता का प्रमाण

नॉलेज पार्क वन में स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों ने 29 अप्रैल को मजदूर दिवस के उपलक्ष में अपने विद्यालय के ड्राइवरों, दीदी, भैया, माली, गार्ड आदि सभी को छोटे-छोटे पुरस्कार देकर मानवता का प्रमाण दिया।

प्रधानाचार्या रीना गुप्ता ने अपने छात्रों को मानवता का एक नया अध्याय पढ़ाया और बच्चों को समझाया कि ये सब लोग ही स्कूल की साफ सफाई में, आपको स्कूल लाने ले जाने में और आपके स्कूल को सुरक्षित रखने में हमारा साथ देते हैं।

कोरोना में यह साबित भी हो चुका है कि साफ सफाई का ध्यान रखना कितना जरूरी है।

प्रधानाचार्या रीना गुप्ता ने अभिभावकों का दिल से हार्दिकधन्यवाद किया कि उन्होंने सभी मजदूरों के लिए बच्चों को छोटे-छोटे उपहार देकर भेजा और स्कूल का सहयोग दिया।

स्कूल ने इस स्लोगन के साथ सभी मजदूरों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Share