ऊर्जा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दादरी पहुंचे डॉ सोमेंद्र तोमर, विपक्ष पर साधा निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/04/2022): उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे ।डॉ सोमेंद्र तोमर ग्रेटर नोएडा के डेरी मच्छा और धूम मानिकपुर गांव में पहुंचे।
इस दौरान विधायक चन्द शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

 

आज डॉ सोमेंद्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा आए हैं उनके स्वागत के लिए डेरी मच्छा और धूम मानिकपुर में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डॉ सोमेंद्र तोमर ने इस मौके पर सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद के इलाके में अब बिजली की समस्या नहीं होती है पिछली सरकार के मुकाबले हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया करा रही हैं हमारे पास ऊर्जा का पर्याप्त भंडार है।

विपक्ष पर साधा निशाना

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चाहे मायावती की सरकार रही हो या फिर अखिलेश यादव की सरकार रही हो किसी ने भी बिजली व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया है

लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से आप उत्तर प्रदेश के किसी भी इलाके में जाकर देख लीजिए 18 घंटे से ज्यादा लाइट आती है आज के समय में उत्तर प्रदेश में कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा है जहां बिजली नहीं पहुंची हो इतना ही नहीं लाइट का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ है

पहले की सरकार में किसान लाइट के इंतजार में पानी की चलाने के लिए कई-कई घंटे खेतों पर बिताया करते थे लेकिन अब लाइट 18 घंटे आती है तो किसान भी अच्छे तरीके से अपनी खेती को कर रहा है ।

Share