आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेजकॉलेज में दो दिवसीय योग शिबिर की शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/04/2022): आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज , ग्रेटर नोएडा में के दो दिवसीय (27 और 28 अप्रैल) शिविर की शुरुआत आज से की गयीl

वेदार्णा फाउंडेशन के निर्देशक एवं आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ कुलदीप मलिक के अनुसार शिविर का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के खेल मैदान में किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोग भारी संख्या में शामिल हुये l

शिविर में आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर सचिन कुमार ने डॉक्टर मलिक के साथ मिलकर उपस्थित जनसमूह को आसन एवं व्यायाम के अलावा ताली वादन एवं हास्य प्रक्रिया का अभ्यास कराया।

डॉक्टर मलिक के अनुसार शिविर का उद्देश्य युवा छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हैl कल शिविर का अंतिम एवं समापन दिन रहेगा जिसमें वरिष्ठ योगाचार्य इंजीनियर रामपाल जी उपस्थित जनसमूह के साथ योग करके उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। कल अंतिम दिन योग से संबंधित प्रतियोगिता एवं जीवन में योग अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।

Share