टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12/04/2022): सोमवार को गलगोटियास विश्वविद्यालय में दो दिवसीय यूनिफैस्ट 2022 का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया, कुलपति प्रो0 डाॅ0 प्रीति बजाज, प्रति कुलपति डाॅ0 अवधेश कुमार काॅलेज के निदेशक डाॅ0 बृजेश कुमार ने दीप प्रज्जवलन करके की। सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि कोरोना काल के बाद हो रहे इस फैस्ट में छात्रों के उत्साह को देखकर बहुत अच्छा लगा। कुलपति ने कहा कि जीवन में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही खेल और संगीत का है। फैस्ट में विश्वविद्यालय के साथ साथ दिल्ली एनसीआर के शिक्षण संस्थानों के छात्र भी भाग ले रहे हैं। आज फैस्ट के पहले दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी, शारदा और शिवनादर यूनिवर्सिटी सहित एनसीआर के अनेकों काॅलेजों की टीमों ने डांस, गायन, ऐक्टिंग और म्यूजिकल स्टूमैंट से जलवा बिखेरा। रात को स्टार नाईट में डीजे और गायक कबीर ने सावन में लग गई आग, बचना ऐ हसीनों, सड्डे नाल रहोगे तो, मै जट यमला पगला दिवाना और जानू मेरी जान जैसे फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।