यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार पूरे प्रदेश में 09 वी बार प्रथम स्थान पर।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (01/04/2022): कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पीआरवी वाहनो द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुचाने का लगातार किया जा रहा प्रयास। माह जुलाई से अभी तक प्रथम स्थान पर काबिज है।

माह मार्च 2022 में पूरे प्रदेश के यू०पी० 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। विगत माह जुलाई, 2021 से लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर ही रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते है जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुंचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। महिला की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये कमिश्नरेट में 06 महिला पीआरवी चलती है एवं हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पान्स के लिये 04: पीआरवी ईस्टने-पेरीफेरल तथा 02 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है तथा विधान सभा चुनाव के साथ-साथ दिनांक 10.03.2022 को मतगणना सकुशन सम्पन्न कराते हुये दिनांक 17/18.03.2022 को होली के त्योहार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुये मतगणना एवं होली के त्योहार से सम्बन्धित प्राप्त इवेन्टो की भी जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मतगणना एवं होली के (त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

विगत मार्च माह में प्रदेश के यू०पी० 112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 04 बार पीआरवी ऑफ द डे का खिताब प्राप्त किया गया है।

दिनांक: 01.03.2022 थाना बिसरख के अन्तर्गत एक्सीडेन्ट की सूचना पर पीआरबी कमशः 1867 व 2374 तत्काल मौके पर पहुंचकर कार में फंसे 03 व्यक्ति जो गम्भीर रूप से घायल है, को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से बाहर निकाल कर पीआरवी कर्मियों द्वारा इलाज हेतु वृन्दावन अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना से स्थानीय थाने व परिजनों को दी गयी।

2 दिनांक 09/03. 2022 को थाना फेस-3 क्षेत्रान्तर्गत चोरी की सूचना पर पीआरवी कमश:3381, 1850, 2235 तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर द्वारा बतायी गयी दिशा में पीछा किया तो लगभग 05 किमी आगे स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 85 सीटी 0374 को घेरकर पकड़ लिया गया। जिसमें 02 लड़कियां व 01 लड़का था, जो संदिग्ध थे पकड़े गये आरोपियों को विधिक कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।

3. दिनांक 27.03.2022 को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत आत्महत्या के प्रयास की सूचना पर पीआरवी 1867 तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो कॉलर के बेटी ने स्वयं को कमरे में बन्द कर लिया है। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कमरे का दरवाजा तोड़कर कॉलर की बेटी ने पखे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली थी, को फंदे से नीचे उतार कमरे से सकुशल बाहर निकालकर उसकी माँ के सुपुर्द किया गया तथा घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी।

4. दिनांक 30.03.2022 को थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान एक्सीडेन्ट की मौखिक सूचना पर पीआरवी 0236 तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो कोई अज्ञात कार 01 महिला व 02 बच्चियों को टक्कर मारकर भाग गयी थी। पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घायलों को कैलाश अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने व परिजनों को दी गयी।

Share