पॉडकास्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में छात्रों का भविष्य उज्ज्वल, गलगोटियास विश्वविद्यालय में बोले बीबीसी के पूर्व संपादक रेहान फजल

गलगोटिया विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा पॉडकास्ट स्टूडियो के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। बीबीसी के पूर्व संपादक रेहान फजल और विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ0 प्रीति बजाजने स्टूडियो का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पॉडकास्ट स्टूडियों से यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया। मुख्य अतिथि रेहान फजल ने अपनी शिक्षा के साथ-साथ बीबीसी में कार्य करने के अनुभवों के बारे में छात्रों को बताया। रेहान फजल ने बीबीसी में अपने कार्य अनुभवों को साझा करते हुए बताया किया उन्होंने हर एक विधाओं पर कार्यक्रम बनाए हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार को हर परिस्थिति में खुद को ढालने की विधा आनी चाहिए और विपरीत परिस्थिति सामने आती है तो उसे देखने का नजरिया एक समान होना चाहिए और एक पत्रकार को ईमानदारी के साथ-साथ निष्पक्ष भी होना चाहिए उसको पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं होना चाहिए। और बताया कि पॉडकास्ट स्टूडियों कैसे रेडियो के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए उपयोगी हो सकता है। इसके उपयोग से छात्र मीडिया इंडस्ट्री एक्सपोजर के साथ-साथ रेडियो से संबंधित तकनीकी ज्ञान को निखार सकेंगे। जिससे वह गलगोटिया विश्वविद्यालय में शिक्षा के दौरान और उसके बाद मीडिया व आडियो के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकेंगे। प्रो0 डाॅ0 प्रीति बजाज ने अतिथि रेहान फजल का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक सुनैहरा दिन है और विश्वविद्यालय मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयाम स्थापित करेगा। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 ए.राम पांडे ने कहा कि हम पढ़ाने की विधि को बदलकर मल्टीमीडिया पत्रकारिता पर केन्द्रित कर रहे है क्योंकि पाॅडकास्टिंग और आडियो पत्रकारिता एक प्रमुख माध्यम बनकर उभर रहे हैं। भविष्य में पॉडकास्ट स्टूडियों एक बेहतर कदम साबित हो सकता है। जनसंचार विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों ने रेडियो रूपक अनसुनी तथा सामप्रदायिक सौहार्द पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आयोजन महक पंडित और संचालन मेध्या गुप्ता, दिव्यांश त्रिपाठी, आयूषी व फरहाद ने किया। इस दौरान डॉ0 हरीश कुमार, प्रो0 ताशा सिंह परिहार, डॉ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ0 भवानी शंकर मिश्र, डॉ0 निक्की तिवारी, डॉ0 कुमारी पल्लवी, विनीत कुमार, सुरूचि अग्रवाल, महक पंडित, अपूर्वा शुक्ला व विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Share