अगर खाते से आधार लिंक नहीं है। तो नहीं मिलेगा वृद्धा पेंशन का लाभ।

टेन न्यूज नेटवर्क

 ग्रेटर नोएडा (13/03/2022): वृद्धा पेंशन का लाभ लेने वाले लोगों के लिए अब अपना खाता आधार से लिंक कराना जरूरी हो गया है। अगर आधार खाते से लिंक नहीं पाया गया तो वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल सकेगा। योजना को ज्यादातर लोगों को पहुंचाने के लिए समाज कल्याण विभाग अब आधार कार्ड से खाता लिंक करने में जुटा हुआ है। आगे चलकर जिन लोगों का खाता आधार से लिंक नहीं पाया गया उन लोगों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाएगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति लाभ लेने वाले छात्रों का आधार कार्ड को पहले से खाते से लिंक कर दिया गया है । इसी के चलते अब वृद्धा पेंशन भी उन्हीं लोगों के खाते में जाएगी जिन लोगों का खाता आधार से लिंक होगा । इसके लिए आधार कार्ड से खाता लिंक होना अनिवार्य है। वृद्धा पेंशन का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने के लिए समाज कल्याण विभाग आगे भी विशेष अभियान चलाया जा सकता है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों का खाता आधार से लिंक नहीं है उन लाभार्थियों को अगले वित्तीय वर्ष में पेंशन योजना का लाभ नही मिल पाएगा। ये कार्य जन सुविधा केंद्र अथवा किसी भी साइबर कैफे से वृद्धा पेंशन वाले लोग स्वयं भी करा सकते हैं यदि कोई समस्या आ रही है तो अपने आधार कार्ड की कॉपी और बैंक खाते की फोटो कॉपी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन सूरजपुर के कमरा नंबर 117 में सारांश श्रीवास्तव के पास जमा करा सकते हैं। ग्राम प्रधान अपने अपने ग्राम पंचायत के सभी वृद्धा पेंशन लाभार्थी के कागजात एकत्र करके कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य को जितना जल्दी हो सके पूरा कर ले जिससे कोई भी व्यक्ति पेंशन पाने में वंचित ना रहे सके।

Share