नेशनल साइंस डे के अवसर पर गलगोटियाज विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुत की परियोजनाएं

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01/03/2022): दिनांक २८ फरवरी २०२२ को गलगोटिया विश्वविद्यालय की इनोवेशन शैल के द्वारा “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” को भव्य रूप से मनाया गया। विश्वविद्यालय के प्रांगण में “ओपन हाऊस फॉर प्रोजैक्टस” कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के द्वारा बनायी गयी परियोजनाओं की एक भव्य प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में गलगोटिया विश्वविद्यालय के सात स्कूलों के २००० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड साईंसिज, स्कूल ऑफ बिज़नेस, स्कूल ऑफ फ़ाइनेंस एण्ड कॉमर्स, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, एस० एम० ए० एस० पैरामैडिकल डिपार्टमेंट, स्कूल ऑफ लिबरल एजुकेशन, और एन० एस० एस० के छात्र-छात्राओं ने ५०० से अधिक प्रोजेक्टों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ज्यूरी के निर्णय के अनुसार प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले १०० प्रोजेक्टों को ५०००० रूपये की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया और माननीय कुलपति प्रो० डाॅ० प्रीति बजाज ने प्रदर्शनी का निरिक्षण करते हुए सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। और बताया कि कि सर्वश्रेष्ठ सौ परियोजनाओं को पेटेंट के लिये पंजीकृत किया जायेगा। और पंजीकरण का खर्च के साथ-साथ टीम को विश्वविद्यालय ५००० रूपये पुरस्कार भी पुरस्कार के रूप में प्रदान करेगा। प्रदर्शनी के समापन के दौरान प्रति उपकुलपति डाॅ0 पीके शर्मा, डाॅ0 ऐके जैन, डाॅ0 नरेश कुमार, डाॅ0 मिनाक्षी शर्मा, डाॅ0 संजय कुमार और सभी अध्यापक मौजूद रहे।

Share