टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (6 फरवरी 2022): उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान जारी है, ऐसे में सभी सियासी दलों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, चुनाव प्रचार के दौरान उस्मानपुर में टेन न्यूज से बात करते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने दिया बड़ा बयान।
किसान-मजदूर की सरकार गठबंधन की सरकार बनेगी
जब हमारे सहयोगी रंजन अभिषेक ने पूछा कि आप नामांकन के बाद लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं, आपको क्या लगता है सरकार किसकी बनेगी?
जबाब देते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी ,किसान मजदूर की सरकार बनेगी। भाजपा ने जो किसानों पर अत्याचार किया है उसका बदला लिया जाएगा।
जेवर में कुछ भी विकास नही हुआ
जब हमारे सहयोगी ने पूछा कि सत्ता पक्ष के लोग जेवर एयपोर्ट व अन्य विकास कार्यों की बात करते हैं आपका इसपर क्या कहना है?
जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि जेवर में कोई विकास नही हुआ, लोगों के घरों को उजाड़ दिया गया, उन्हें मुआवजा नही मिला।सब झूठ बोल रहे हैं भाजपा के लोग सारे वादे हवा हवाई है।जमीन पर कुछ भी काम नही किया है।
बाबा मठ से आए थे वापस मठ को जाएंगे
जब हमारे सहयोगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के 80 और 20 वाले बयान पर प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि “बाबा मठ से आए थे और इसबार फिर वापस मठ को जाना पड़ेगा।।