ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क.२ स्थित स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्लेसमेंट विभाग द्वारा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियो के लिए विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनिया द्वारा प्लेसमेंट वीक का आयोजन किया गयाण् इससे विद्यार्थियो के बीच ख़ुशी की लहर दौर गयी ण्विद्यार्थियो के लिए विषम सेमेस्टर के परीक्षा के पहले यह एक प्रकार का बहुत ही उतम अवसर साबित हुआ
स्काइलाइन इंस्टिट्यूट के प्लेसमेंट विभाग के हेड श्री सौरव वालिया ने बताया की पिछले एक सप्ताह में कैंपस प्लेसमेंट के लिए कई बहुराष्ट्रीय कम्पनीज ने विजिट किया जिसमे बीण्टेक एवं एमसीए के विद्यार्थियो ने भाग लिया
इस प्लेसमेंट वीक के क्रम में संस्थान में प्लेसमेंट के लिए इन्नोवर डिजिटलए जोश टेक्नोलॉजी ग्रुपए किरण इंटरप्राइजेज ए एचसीएल ए केपिजी 99 आयेंसी ए जेन्पक्ट ए एसएमटी प्राइवेट लिमिटेड ए जग्ब्रोस ए स्काइलाइन इन्फ्राटेकए जय लक्ष्मी इंटरप्राइजेजए आदि कम्पनीज ने भाग लिया
सौरभ वालिया ने बताया की इस प्लेसमेंट वीक के दौरान बिभिन्न कम्पनीज द्वारा संस्था के विद्याथियो को उच्चतम पैकेज 6ण्50 लाख प्रति वर्ष तक तथा औसत पैकेज 2ण्20 लाख प्रति वर्ष ऑफर किया गया
संस्था के द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट वीक के दौरान संस्था के 57 विद्यार्थियो को विभिन्न कम्पनीज द्वारा जॉब का ऑफर प्रदान किया गया
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री एस एल वासवानी एवं वाईस चेयरमैन श्री अनिल वासवानीए निदेशक डॉ एस एस चौहानए निदेशक प्लानिंग एवं डेवलपमेंट डॉ मनोज कुमार अग्रवालए संस्था के डीन डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं समस्त विभाग के प्रमुख ने सभी सफल विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ण्
इस दौरान संस्था के चेयरमैन श्री एस एल वासवानी ने बताया की यह विद्यार्थियो के लिए यह बेहतरीन अवसर रहा तथा जरुरत है विद्यार्थियो को कड़ी मेहनत एवं लगन से अपनी योग्यता को दर्शाने की
संस्था के चेयरमैन ने कहा की भविष्य की चुनौती के लिए सर्वांगींण विकास अतिआवश्यक है और आने वाले समय में छात्रो को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक अहम् भूमिका अदा करना हैण् संस्थान विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव तत्पर है और अधिक से अधिक बहुराष्ट्रीय कम्पनीज में विद्यार्थियो के प्लेसमेंट के लिए भी संस्थान प्रयासरत है