ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने मंगलवार को किसानों को बड़ी सौगात दे दी है। किसानों से सीधे जमीन खरीदने के रेट में प्राधिकरण ने 250 रुपये का इजाफा कर दिया है। बोर्ड ने क्रय मूल्य 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 3750 रुपये कर दिया है। नई दरें 01 अप्रैल से लागू मानी जाएंगी। इससे प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के अंतर्गत आने वाले गांवों के हजारों किसानों को फायदा होगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न बोर्ड बैठक में सीईओ नरेंद्र भूषण की तरफ से किसानों से सीधे जमीन खरीदने के लिए क्रय मूल्य को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया और क्रय मूल्य 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर में 250 रुपये की वृद्धि करते हुए 3750 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधीन आने वाले गांवों में किसानों से सीधे जमीन खरीदने के लिए क्रय मूल्य 2016 में 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया था। अब इसमें इजाफा कर दिया गया है। सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक निवेश के लिए निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। देश ही नहीं, विदेशी कंपनियां भी उद्योग लगाने के लिए जमीन मांग रही हैं। प्राधिकरण किसानों से जमीन खरीदकर औद्योगिक सेक्टरों को विकसित करना चाह रहा है, ताकि यहां औद्योगिक निवेश और बढ़े और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिल सकें। एक अप्रैल 2022 से किसानों से नए रेट पर जमीनें खरीदने का निर्णय लिया गया है।