जानिए कौन कौन अभी तक उतरे है गौतमबुद्ध नगर के चुनावी मैदान में

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (18-01-22): जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में जनपद की तीनों विधानसभाओं में कुल 66 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए। जिसमें विधानसभा नोएडा के 25 , विधानसभा दादरी के 27 तथा विधानसभा जेवर के 14 नामांकन प्रपत्र सम्मिलित है।

आज विधानसभा 61 नोएडा से 3 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए एवं लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी ध्रुव अग्रवाल व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी के द्वारा नामांकन किया गया। इसी प्रकार विधानसभा 62 दादरी से 4 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए एवं राष्ट्रीय आम जनसेवा पार्टी के प्रत्याशी यूनुस व निर्दलीय प्रत्याशी अमित बैसोया के द्वारा अपना नामांकन किया गया तथा विधानसभा 63 जेवर से 2 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए एवं राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार के द्वारा अपना नामांकन किया गया।