रोड की मैकेनिकल स्वीपिग करने वाली कंपनी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगाया एक लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। पानी का छिड़काव किए बिना रोड की मैकेनिकल स्वीपिंग करने से धूल उड़ने और वायु प्रदूषित होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्मान लगाया है।

ग्रेटर नोएडा के प्रमुख सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग कराई जाती है। इन प्रमुख मार्गों में सूरजपुर-कासना रोड, 105 मीटर रोड, 130 मीटर रोड आदि शामिल हैं। प्रमुख मार्गों के मैकेनिकल स्वीपिंग का जिम्मा एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल कंपनी पर भी है। रोड की स्वीपिंग करने से पहले पानी का छिड़काव करना जरूरी है, ताकि धूल न उड़े और आसपास की हवा प्रदूषित न हो। कंपनी ने पानी का छिड़काव किए बिना ही मैकेनिकल स्वीपिंग कर रही थी, जिससे आसपास धूल उड़ रही थी। इसके साक्ष्य प्राप्त होते ही जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। जुर्माने की रकम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। गल्ती दोहराने पर और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने पानी का छिड़काव करके ही रोड की मैकेनिकल स्वीपिंग करने के निर्देश दिए हैं।

Share