शाहबेरी के घरों से प्राधिकरण ने निकाला पानी, पुलिया चौड़ी करने के दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गांव शाहबेरी व रिछपाल गढ़ी की जमीन पर बनी अवैध कालोनी के कुछ घरों में शनिवार पानी भर गया था। गाजियाबाद के मसूरी से शाहबेरी के पास से गुजर रहे नाले में पानी अधिक छोड़ देने के कारण ओवरफ्लो होने से यह दिक्कत हुई। इसकी सूचना मिलते ही प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच गई और तीन पंप लगाकर पानी बाहर निकाल दिया गया। जलभराव की एक वजह शाहबेरी स्थित एक भवन के पास बनी संकरी पुलिया भी है। प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक केआर वर्मा ने वरिष्ठ प्रबंधक को निर्देश दिया है कि भवन मालिक को नोटिस जारी कर 10 दिन में पुलिया चौड़ी करने को कहा जाए, अन्यथा प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।

Share