6 जनवरी को मुख्यमंत्री मंडल के सभी जनपदों के छात्र छात्राओं को प्रदान करेंगे बड़ी सौगात

6 जनवरी को मुख्यमंत्री मंडल के सभी जनपदों के छात्र छात्राओं को प्रदान करेंगे बड़ी सौगात

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण समारोह है प्रस्तावित

जनपद के प्राधिकरणों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ करते हुए जनपद वासियों के लिए प्रदान करेंगे बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर की जा रही हैं तैयारियां

जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने कार्यक्रम के संबंध में ऑनलाइन बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश सायं काल 3:00 बजे जिला अधिकारी पहुंचे गौतम बुध विश्वविद्यालय कार्यक्रम के संबंध में मौके पर अधिकारियों को दिए गए विशेष निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा मंडल के सभी जनपदों के छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण करते हुए बड़ी सौगात दी जाएगी। यह बड़े स्तर का कार्यक्रम आगामी 6 जनवरी को गौतम बुध विश्वविद्यालय के आटो एवं हाल में होना प्रस्तावित है इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद वासियों के लिए भी प्राधिकरण के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम का शिलान्यास एवं शुभारंभ करते हुए करोड़ो की सौगात जनपद वासियों को प्रदान की जाएगी ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ जन सामान्य को मिलेगा। मुख्यमंत्री जी के इस कार्यक्रम को जनपद में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज ऑनलाइन बैठक करते हुए कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिलाधिकारी शाम 3:00 बजे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय भी पहुंचे जहां पर माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस अवसर पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम गरिमामय ढंग से जनपद में संपन्न हो सके। इस अवसर पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्राधिकरण के अधिकारी गण, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Share