पुलिस मुठभेड में 25000 रूपये का इनामी शातिर लूटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार

Greater Noida: दिनांक 04.01.2022 को थाना इकोटेक -3 पुलिस और बदमाशो के बीच थाना इकोटेक 03 के पुलिस लाईन मोड से संगम बिहार कालोनी को जाने वाले रोड मैन रोड से 100 मीटर की दूरी पर हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 25000 रूपये के इनामी लूटेरा 01 अभियुक्त भूरा पुत्र स्व0 यासीन नि0 मिर्चीटोला थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साईकिल स्पेलन्डर प्लस रग काला जिसका चैसिस न0 MBLHAW12XLHM01905 तथा इजन न0 HA11EDLHM31115 जो दिल्ली से चोरी करना बताया । तथा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है। अभियुक्त भूरा उपरोक्त ने अपने अन्य 4 साथीयों के साथ मिलकर दिनांक 02.08.2020 को हुन्डई एसेन्ट कार रजि0 नं0 HR 55 Y 2615 व एक मोबाइल टच क्रीन, व 4500 रू की लूट की थी जिसके सम्बन्ध में थाना इकोटेक-3 के मु0अ0सं0 336/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ। अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

अभियुक्त का विवरणः
1. भूरा पुत्र स्व0 यासीन नि0 मिर्चीटोला थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0सं0 336/20 धारा 392 भादवि थाना इकोटेक 03 जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0 अ0 स0 2/2022 धारा 307/34 भादवि पुलिस मुठभेड थाना इकोटेक 03 जनपद गौतमबुद्धनगर ।
3.मु0 अ0 स0 3/2022 धारा 414 भादवि थाना इकोटेक 03 जनपद गौतमबुद्धनगर ।
4.मु0 अ0 स0 4/2022 धारा 3/25/27 आर्मस एक्ट थाना इकोटेक 03 जनपद गौतमबुद्धनगर ।

बरामदगी का विवरणः
1. 01 मोटर साईकिल स्पेलन्डर प्लस रग काला जिसका चैसिस न0 MBLHAW12XLHM01905 तथा इजन न0 HA11EDLHM31115 ( चोरी की )
2. 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
3. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर,
4. 02 खोखा कारतूस 315 बोर

Share