शौचालय दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रैली निकाल कर किया लोगो को जागरूक

ग्रेटर नोएडा। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से तीन गांवों में खुले में शौच मुक्त के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत ग्राम मुर्शदपुर व चुहड़पुर में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम मथुरापुर में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई, जिसमें ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों ने खुले में शौच न जाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्राधिकरण की तरफ से गांवों में शौचालय बनवाने की पहल की सराहना भी की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान से जुड़ी संस्था एआईआईएलएसजी ने ग्रामवासियों को खुले में शौच जाने से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने खुले में शौच मुक्त अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही।

Share