ग्रेटर नोएडा। किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड देने के लिए प्राधिकरण पुरजोर कोशिश कर रहा है। अलग-अलग गांवों में स्थित छह फीसदी आवासीय भूखंड विकसित करने के लिए प्राधिकरण ने 8.79 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं। सेक्टर 37 में रेसलिंग कोर्ट बनाने के लिए 61 लाख रुपये खर्च होंगे। रेसलर यहां प्रैक्टिस कर सकेंगे। कई सेक्टरों और गांवों से जुड़े 31 कार्यों को कराने के लिए 56 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं।
प्राधिकरण सभी किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर जमीन चिंहित कर उसे विकसित कर किसानों की आस पूरी की जा रही है। प्राधिकरण ने अलग-अलग गांवों में स्थित आबादी भूखंडों के आसपास विकास कार्य कराने के लिए शनिवार को 8.79 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं। 130 मीटर रोड पर रोजा गांव के गोलचक्कर से तिलपता तक रखरखाव के लिए करीब 8 करोड़ रुपये के टेंडर जारी हुए हैं। सूरजपुर-कासना रोड पर स्वर्णनगरी से एलजी रोटरी तक रखरखाव के लिए 2.59 करोड़ रुपये के टेंडर जारी हुए हैं। इसी तरह इमिलियाका से दनकौर-बिलासपुर लिंक रोड को पैच रिपेयर करने, घंघोला में आबादी भूखंडों का विकास, बिल्डर्स एरिया का तीन वर्ष का अनुरक्षण कार्य, गौड़ चौक से तिगड़ी रोटरी तक रखरखाव कार्य कराने, गिरधरपुर के बारातघर में इंटरलॉकिंग टाइल्स, ड्रेन बाउंड्रीवॉल आदि के कार्य, सेक्टर-पाई-4, पाई थ्री, सेक्टर 16बी, चाई थ्री, चाई फाइव, चाई फोर, नॉलेज पार्क वन व तुगलपुर का अनुरक्षण कार्य, सादुल्लापुर, गुलिस्तानपुर व खेड़ा धर्मपुरा में विकास कार्यों के लिए भी टेंडर जारी किए हैं। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन कार्यों को शीघ्र शुरू कराने की बात कही है।