जिम्स डाक्टर ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता द्वारा ईशान काॅलेज के छात्रों को फ्री मेडिकल किट का वितरण समारोह आयोजित किया गया

आज 28 अक्टूबर, 2021 को ईशान ग्र ुप काॅलेज, ग्र ेटर नोएडा द्वारा बी0ए0एम0एस0 एवं फार्म ेसी के छात्रा ें को फ्री मेडिकल किट का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिम्स, ग्रेटर नोएडा क े डार ेक्टर ब्रिगेडियर डाॅ0 राकेश गुप्ता जी मुख्य अतिथि क े तौर पर सर्वप्रथम काॅलेज क े प्रांगण में औषधि पौधा अश्वगंधा का वृक्षारोपण किया।

अपन े स्वागत में आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज क े प्राचार्य प्रो0 डाॅ0 ए0के0 शर्मा न े कहा कि कोरोना काल में ब्रिगेडियर डाॅ0 राक ेश गुप्ता जी का मुख्य योगदान रहा है। विगत समय में आयुर्वेद एवं ऐला ेपैथ पद्धति क े बीच क ुछ वैचारिक भिन्नता उत्पन्न हो गया था। परन्त ु मेरा मानना है कि हजारों साल पुरानी आयुर्वेद पद्धति एवं मोडर्न मेडिकल पद्धति ऐलोपैथ क े मिलन से कोरोना ज ैसे वैश्विक महामारी पर भारतवर्ष में रोकथाम संभव हो सका और विश्व को भारतवर्ष ने तत्कालीन कोरोना क े रोकथाम हेत ु टीका का विकास कर राहत प्रदान किया।

मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि – “भारतवर्ष में सभी मेडिकल पद्धति का अपना-अपना महत्व है। आयुर्वेद पद्धति ने कोरोना काल मे ं अपना विशेष योगदान द ेकर बहुत से कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचायी।” उन्होंन े कहा कि – “ऐलोपैथ डाॅक्टरो द्वारा संयुक्त पद्धतियों का उपयोग कर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया एवं ठीक भी किये गयें, आयुष काढ़ा का प्रयोग कर 10-15 दिनों में मरीजों को राहत दी गई।” छात्र-छात्राओं को समझात ें हुए कहा कि- “अच्छे चिकित्सक बनने क े लिए जिन गुणों की आवश्यकता है उसे धारण करना होगा। आप सभी भाग्यशाली है कि आप सभी को समाज एवं मरीजों क े सेवा करने का मौका भविष्य में मिलेगा। अच्छे डाॅक्टर क े लिए तर्जु बा एवं जितने ज्यादा मरीजों का उपचार करेंगे उतन े ही कुशल चिकित्सक बनेंगे।”

इसके बाद लाॅ एवं फार्मेसी क े छात्र-छात्राओं का ओरि ंटेशन प्रोग्राम किया गया। गेस्ट स्पीकर सिनियर एडवोकेट नरेश गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायालय, गौतम बुद्ध नगर ने छात्रों को क्रिमिनल एवं सिविल ला ॅ क े एक्ट के बारे बताया, किसी भी अपराध का थ्प्त् दर्ज करान े हेत ु विशेषतः नौ क का समावेश अपन े आवेदन में करना चाहिए जिससे कि पुलिस को कार्यवाही करने में आसानी हो सक ें और थ्प्त् दर्ज करने में ज्यादा समय न लगें। उन्होने विस्त ृत नौ क का चर्चा की। उन्होन े कहा कि एक सफल वकील बनने क े लिए अच्छे रिट को तैयार करना होगा जिससे कि उसे न्यायालय में सफलता मिल सकें।

अपन े सम्बोधन में एडवोकेट दानवीर चैधरी ने सिविल कोड एवं एक्ट क े बारे विस्त ृत से छात्रों को समझाया और जिला विधिक प्राधिकरण क े बारे में बताया। इस अवसर पर संस्थान क े चेयरमैन डाॅ0 डी0के0गर्ग जी न े सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य क े शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर डाॅ0 सुशांत पाण्डेय -डारेक्टर, डीन डाॅ0 एम0क े0 वर्मा, डाॅ0 अन ुप मिश्रा, डाॅ0 साक्षी बक्शी, डाॅ0 प्राची मिश्रा, डाॅ0 अफसा, डाॅ0 नाविद खान, डाॅ0 नेजा जाम्बला, डाॅ0 भावना, डाॅ0 अर्चना प्रजापति, डाॅ0 आर0पी0 सिंह, प्रो0 आनन्द शर्मा, प्रो0 स्मृति, प्रो0 अखिल, प्रो0 प्रियंका, प्रो0 सुरभी शर्मा, प्रो0 कार्तिका
टक, प्रो0 सोनू क ुमारी, प्रो0 निवास मिश्रा आदि ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share