स्टेलर एमआई सिटी होम्स में में पर्यावरण और प्लास्टिक पर चर्चा, प्लास्टिक मुक्त समाज का दिया संदेश

9 अक्टूबर, ग्रेटर नोएडा, नगर के सैक्टर ओमिक्रोन ३ स्थित स्टेलर एमआई सिटी होम्स में नवरात्री के उपलक्ष में मां भगवती के जागरण का आयोजन किया गया, न केवल ए.ओ.ए सदस्य व अन्य सभी सोसायटी निवासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया बल्कि कई शीर्ष राजनीतिज्ञों ने भी इस भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपनी सहभागिता दर्शाई। इनमें डॉक्टर महेश शर्मा (लोक सभा सदस्य), अनिल शर्मा (पर्यावरण मंत्री, राज्य सरकार) व गोपाल कृष्ण अग्रवाल (वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा) आकर्षण का केंद्र रहे । जहां उन्होंने सोसाइटी ए ओ ए अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र गौर के नेतृत्व में प्रकृति के लिए उठाए गए ठोस कदमों की सराहना की, वहीं पॉलिथिन मुक्त सोसाइटी की विचारधारा से प्रभावित हो वे इस मुहीम में सम्मिलित हो गए। विदित हो की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सोसाइटी एओ ए ने जूट से निर्मित बैग बांटकर सभी निवासियों से पॉलीथिन इस्तेमाल न करने की अपील की थी, जिसका निवासियों ने पुरजोर समर्थन किया और सोसाइटी पूर्णतः पॉलिथीन मुक्त हो पाई। संभवतः दिल्ली एन सी आर में यह ऐसी पहली सोसाइटी है जो पॉलिथीन मुक्त हो। आगे बढ़ते हुए उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र दिलवाने की भी घोषणा की। सभी सोसाइटी निवासियों ने मुख्य अतिथियों का न केवल अभिनंदन किया बल्कि समाज कल्याण हेतु क्षेत्र के दैनिक जीवन सम्बंधी समस्याओं के विषय पर भी चर्चा करी। इस क्रम में रूपेंद्र शर्मा , संदीप बंसल , हरीश भाटिया, धर्मवीर नागर, अजीत नागर व अमित भारद्वाज जी ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहीं अपराधिक गतिविधियों का हवाला देकर पुलिस विश्राम कक्ष व नियमित गश्त के लिए अनुरोध किया, वहीं सोसाइटी सचिव सुधांशु श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष अवधेश चौधरी व ए ओ ए सदस्य श्री अवधेश भारद्वाज जी ने फीडर बस सेवा व सर्विस रोड से सोसाइटी तक सीधे आवागमन मार्ग जैसे मुद्दों को उठाया।इसके अतिरिक्त निवासियों ने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के नियमित रख रखाव व निरंतर वृक्षारोपण की आवश्यकता को भी प्रमुखता दी। ए ओ ए सदस्यों व निवासियों के प्रयास व उत्साह को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने ए ओ ए सदस्यों को जल्द से जल्द उपरोक्त सभी समस्याओं का विस्तृत विवरण तथा योजना बद्ध खाका प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए सोसाइटी से विदा ली।

Share