ग्रेटर नोएडा ने नालियों पर बने अवैध रैंप को तोड़ा

ग्रेटर नोएडा। बारिश के पानी की निकासी के लिए बनी नालियों के ऊपर रैंप बनाकर कवर करने पर प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने सेक्टर बीटा वन के ए ब्लॉक में घरों के आगे नालियों पर बने रैंप तोड़ दिए। अब तक 70 से अधिक घरों के आगे बने रैंप तोड़े गये हैं। हालांकि प्राधिकरण निवासियों को रैंप हटाने के लिए कई बार कह चुका है। इसके बाद मुनादी भी कराई, लेकिन निवासियों ने खुद से रैंप नहीं तोड़े।

बारिश के पानी की निकासी के लिए प्राधिकरण ड्रेनेज सिस्टम तैयार करता है, लेकिन लोग घरों के आगे इनको कवर कर लेते हैं। बारिश होने पर पानी की निकासी नहीं हो पाती। सड़कों पर पानी भर जाता है। इससे निवासियों को परेशानी होती है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा, बीटा, डेल्टा समेत अधिकतर सेक्टरों में यह दिक्कत है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन सेक्टरों के निवासियों को रैंप तोड़ने के लिए पहले ही कह चुका है, लेकिन न हटाने पर अब प्राधिकरण इन रैंप को तोड़ रहा है। मंगलवार को प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) एके अरोड़ा के निर्देश पर वर्क सर्किल -5 की टीम ने बीटा वन के ए ब्लॉक में अवैध रैंप तोड़े। महाप्रबंधक ने रैंप बनाकर नालियां कवर करने वाले सभी निवासियों से इसे खुद से तोड़ लेने की अपील की है। अन्यथा जलभराव की समस्या को हल करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से इन्हें तोड़ने की चेतावनी दी है।

Share