बैठको के जरिये बिल्डर-खरीदारों के मसले सुलझाएगा ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण, शेड्यूल जारी

ग्रेटर नोएडा। बिल्डर परियोजनाओं में फ्लैट खरीदारों से जुड़े मसले सुलझाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शुक्रवार से फिर बैठक करेगा। इसमें आठ से 10 खरीदार और बिल्डर प्रतिनिधि शामिल होंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर बिल्डर सेल ने बैठक का शेड्यूल जारी कर दिया है । प्राधिकरण के बिल्डर सेल के प्रभारी ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि वॉलरोक इंफ्राटेक के सेक्टर 16 सी स्थित ऐश्वर्यम सोसाइटी के खरीदारों के साथ बैठक होगी। 20 सितंबर को पंचशील बिल्डटेक के पंचशील ग्रीन टू सोसाइटी, 23 सितंबर को एपीवी रियलिटी के सेक्टर -16 स्थित अजनारा होम्स प्रोजेक्ट, 24 सितंबर को गौड़ सिटी के 12वें एवेन्यू, 27 सितंबर को रुद्रा बिल्डवेल इंफ्रा प्रा. लि. के विक्ट्री वन एमरा और 30 सितंबर को पंचशील बिल्डटेक के पंचशील हाइनिश के खरीदारों के साथ बैठक होगी। तय शेड्यूल के हिसाब से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में दोपहर बाद 3.30 बजे से बैठक होगी। प्राधिकरण इससे पहले भी कई बिल्डर परियोजनाओं के खरीदारों के मसले सुलझाने के लिए बैठकें कर चुका है।

Share