आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय के तत्वाधान मे 40 वी यूपी बटालियन एनसीसी सिकंद्रबाद का सात दिवसीय कम्बाइंड एनुवल ट्रेनिंग कैम्प का शुभारम्भ किया गया । कैम्प का शुभारम्भ करते हुए कमाडिंग अधिकारी सीओ कर्नल राजीव वर्मा ने सभी कैडेटस को सम्बोधित किया। कैम्प में 525 कैडेटस अगले सात दिनो तक ड्रिल पीटी फाइरिंग वैपन ट्रेनिंग और स्पोर्टस का संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगें।
इस दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य कार्य कारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया कहा कि एनसीसी देश की सबसे बडी युवा छात्र सेना हैं जो देश में यातायात व्यवस्था, पर्यावरण, आपदा, सिविल डिफेंस और सेना के सहायक के रूप में मुख्य भूमिका निभाती है।
विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ0 प्रिति बजाज ने सभी कैडेटस को कैम्प और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में एडम ऑफिसर कर्नल सुमित दुग्गल सुबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह और विश्वविद्यालय के एनसीसी इंस्ट्रक्टर दुश्यन्त राणा विशेष रूप से मौजूद रहे।