बिजली के पोल पर लगे पोस्टर-बैनर के खिलाफ ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने चलाया अभियान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिजली के पोल पर पोस्ट बैनर लगाने वालों के खिलाफ रविवार को जोरदार अभियान चलाया। जहां भी पोस्टर बैनर मिले उन्हें फाड़ दिया गया व जब्त कर लिया गया। स्ट्रीट लाइट व बिजली के पोल पर लगे अवैध पोस्टर-बैनर शहर की खूसूरती को बिगाड़ रहे थे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने अवैध पोस्टर बैनर चिंहित कर लिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर रविवार को अर्बन सर्विसेज विभाग ने पोस्टर-बैनर को हटाने का अभियान चलाया। सेक्टर ज्यू थ्री में स्ट्रीट लाइट के पोल पर होर्डिंग लगे हुए थे। सेक्टर बीटा वन, सूरजपुर-कासना रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ चौक आदि जगहों से यूनिपोल व पोस्टर- बैनर हटाए गए। बिजली के पोल व स्ट्रीट लाइट के पोल पर अवैध पोस्ट-बैनर लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम सलिल यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। दोबारा अवैध पोस्टर बैनर लगाने पर दोगुना जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है।

Share