मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने चलाया अभियान, छिड़का एंटी लार्वा

ग्रेटर नोएडा। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए रविवार को ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों व गांवों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया।
प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने दो-दो लोगों की 50 से अधिक टीमें बनाकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। जहां भी रुका हुआ पानी मिला, उसके निकासी के भी इंतजाम कराए। उसकी सूचना वर्क सर्किल अधिकारियों को भी दी। खेरली हाफिजपुर, गिरधरपुर, सेक्टर 16 व 16बी, हबीबपुर, रोजा याकूबपुर, सादुल्लापुर, अच्छेजा, शाहबेरी, इकोटेक 12, चिपियाना खुर्द, वैदपुरा, पचायतन, रामपुर माजरा, रानी- रामपुर, पतलाखेड़ा आदि जगहों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया। अर्बन सर्विसेज विभाग ने इन सभी गांवों के व्हाट्स ग्रुप भी बना रखा है। इनकी सूची और एंटी लार्वा का छिड़काव करने वाली टीम के नाम व मोबाइल नंबर भी डाले गए हैं। इनमें गांवों के लोग भी जुड़े हैं, ताकि लोगों को एंटी लार्वा का शेड्यूल पता रहे। अगर शेड्यूल के हिसाब से छिड़काव न हो, तो इसकी सूचना भी उसी व्हाट्स एप ग्रुप पर दे सकते हैं। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि अपने आसपास कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें। कूलर को हर सप्ताह साफ करें। अगर बुखार हो तो तत्काल जांच कराएं।

Share