आइनॉक्स एम एस एक्स मॉल में तीन महीने बाद चली फिल्मे

ग्रेटर नोएडा, 30 जुलाई, 2021: भारत की प्रमुख मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन, आइनॉक्स लीशर लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा में स्थित प्रमुख प्रॉपर्टी आइनॉक्स एम एस एक्स मॉल में फिल्‍मों के शौकीनों के लिए तीन महीने बाद फिर से फिल्मे चला दी है |

इस सिनेमाघर का संचालन 100% वैक्‍सीनेटेड टीम द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही, आइनॉक्स राज्‍य सरकारों द्वारा जारी अधिसूचनाओं में निहित प्रत्‍येक निर्देश का अनुपालन कर रहा है। सीटिंग के लिये बताये गये निषेधों का पालन करने के अलावा, सिनेमाघरों को बार-बार डीप क्‍लीन किया जाएगा और सभी कस्‍टमर टच पॉइंट्स जैसे प्रवेशद्वार, बॉक्‍स ऑफिस, लॉबीज, ऑडिटोरियम, खाद्य एवं पेय के काउंटर्स, विश्रामकक्ष और निकासी द्वार का डिसइंफेक्‍शन होगा । ज्‍यादा साफ-सफाई प्रदान करने के एक प्रयास में, मास्‍क की अनिवार्यता, तापमान की जाँच, कॉन्‍टेक्‍टलेस पेमेंट और एंट्री और ताजी हवा की समुचित व्‍यवस्‍था जैसे प्रोटोकॉल्‍स भी लागू किये गये हैं। आइनॉक्स का लक्ष्‍य सिनेमा देखने के संपूर्ण अनुभव को डिजिटल रूप से सशक्‍त और स्‍पर्श-रहित बनाना है। आइनॉक्स ने ई-टिकट्स के इस्‍तेमाल को प्रोत्‍साहित किया है और फिल्‍म चलने से पहले काउंटर्स पर आने वाले गेस्‍ट्स को भी ई टिकट्स दिये जाएंगे।

Share