जी.एल.बजाज ,ग्रेटर नॉएडा में रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों की इन्स्टालेशन सेरेमनी का ह ुआ आयोजन

को जी.एल. बजाज रोट ेरेक्ट क्लब क े पदाधिकारियों की इन्स्टालेशन सेरेमनी का आयोजन
किया गया। देर शाम तक चलें इस आयोजन में रोट ेरेक्ट क्लब क े नये सदस्यों तथा नव पदाधिकारियों का अधिकारिक रुप् से समायोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से हुई जिसके बाद रोटरी क्लब के डिस्ट्रीक गर्वनर श्री शुभाष ज ैन, काॅलेज के चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल सहित 300 छात्र-छात्राओं तथा प्रध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में रोट ेक्ट आनन्द वाजपेई को जी.एल. बजाज रोट ेरेक्ट क्लब का 2018-19 के लिये प्रेसिडेन्ट नियुक्त किया गया।

वही अन्य सदस्यों को निम्न पदों का भार दिया गया-सेकेट्ररी-रोटेरेक्ट हार्दि क अग्रवाल, ज्पाइंट
सेकेट्री-रोट ेरेक्ट शगुन भट्ट, ट्रेजर-रोटेरेक्ट दिव्याश्री देवी, चेयरपर्सन आॅफ क्लब एडमिनिस्ट्रेसन-रोटेरेक्ट रजत निगम, सरजेन्ट-एट-आर्मस सिद्वार्थ ज ैन, वाइस प्रेसिडेन्ट-रोटेरेक्ट शिवान्गी प्रतिक, हिस्टोरियन-रोटेरेक्ट उत्कर्ष चैधरी, डायरेक्टर आॅफ क्लब सर्विस ेस-रोटेरेक्ट शिवम त्यागी, डायर ेक्टर आॅफ कम्युनिटी सर्विसेस-रोटेरेक्ट दिक्षा सेंगर, डायेरेक्टर, आॅफ ट ेकनीकल एण्ड क्रियेसन-रोटेरेक्ट अभिनव कश्यप, को-डायरेक्टर आॅफ ट ेकनीकल एण्ड क्रियेशन, रोट ेरेक्ट उतपाल सिंघल, डायर ेक्टर आॅफ प्रोफेशनल डेवलोपमेंट-रोट ेरेक्ट एशवर्या मिश्रा, डायर ेक्टर आॅफ ब्लड डोनेशन-रोटेरेक्ट संकल्प समा, डायरेक्टर आॅफ आॅपर ेशन एण्ड शोशल रिलेशन-रोट ेरेक्ट अभिनव चैधरी, डायरेक्टर आॅफ स्पोर्ट स कमेटी-रोटेरेक्ट साहिल
वोहरा, डायेर ेक्टर आॅफ इन्टरनेशनल अफेयर्स-रोटेरेक्ट शिवेन पाण्डेय, डायेरेक्टर आॅफ मेम्बरशिप रिट ेन्शन एण्ड ग्रोथ-रोटेरेक्ट गरिमा श्रीवास्तव, एडिटर-इन-चीफ-रोटेरेक्ट पुर्निमा पाण्डेय, डायरेटर आॅफ फाइनेन्स कमेटी-रोटेरेक्ट गीतिका मदान।

इस दौरान अपने स्वागत भाषण में बोलत े हुए काॅलेज के चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को अधिकाधिक समाजसेवा कार्यो से खुद को जोड़ना चाहिये तथा जब भी हो सकें क ुछ समय अभावग्रस्त लोगों क े लिए समय निकालना चाहिये। साथ ही उन्होन ें छात्रो ं को बड़ा सोचन े तथा लगातार लक्ष्य की ओर बढ़ने क े लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर क्लब क े द्वारा पिछले 12 दिनो में सम्पन्न 30 आयोजनों जैसे में वाॅडी शेमिंग, ब्लड डोन ेशन, मेराथन, पोस्टर काॅमपीटशन आदि के बारे में भी बताया गया। साथ ही आने वाले एक साल में किस तरह नवनियुक्त प्र ेसिडेन्ट आनन्द वाचपेइ रोट ेरेक्ट क्लब की गतिविधियों को आगे बढायेंगें इस बार े में भी विस्तार

Share