गलगोटियाज कॉलिज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी विभाग एवं फ्यूज़न सोसाइटी द्वारा प्रोसपेक्टस इन इमेज प्रोसेसिंग एंड एनालिसिस” विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस वेबिनार में जी.एल.ए यूनिवर्सिटी मथुरा, आईआईआईटी प्रयागराज (इलाहाबाद) आदि जैसे विभिन्न इंस्टिटयूट के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वेबिनार के मुख्य अथिति एवं वक्ता थापर यूनिवर्सिटी पँजाब के डॉ. सुरेश रायकवर ने इमेज प्रोसेसिंग के वर्तमान विभिन्न उपयोंगों एवं भविष्य में होने वाले उत्कृष्ट प्रयोंगों पर चर्चा करते हुए छात्रों को सम्पूर्ण जानकारी दी।
संस्थान के निदेशक डॉ बृजेश सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में काॅलिज प्रांगण में कक्षाओं के सुचारू रूप से नही चलने के कारण छात्रों के लिए इस तरह के वेबिनार महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। विभाग एवं ( फ्यूज़न सोसाइटी ) अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह, कार्यक्रम के आयोजक डॉ संदीप सक्सेना, वेबिनार की समन्वयक डाॅ. संध्या कटियाार, स्वस्ति सिंघल तथा निलोत्पल पाठक ने वेबिनार के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।