आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का स्मार्ट सिटी में महत्व विषय पर गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन

गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी में आज स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का उद्घाटन सफतलापूर्वक सम्पन्न हुआ है ।इस अवसर पर विश्वाविद्यालय के कुलपति मोहदय भगवती प्रकाश शर्मा ने उद्घाटन समारोह में अपने विचार प्रस्तुत किये|

प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा, कुलपति ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का स्मार्ट सिटी में महत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। इस समारोह के मुख्या वक्ता प्रोफेसर Utku Kose ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग स्मार्ट सिटी के डेवलपमेंट में कैसे किया जा सकता हैं, इस विषय पर अपना व्याख्यान दिया । स्मार्ट सिटी में मेडिकल फैसिलिटी को डीप लर्निंग और मशीन लर्निंग का प्रयोग करने की टेक्नॉलजी पर Prof Kose ने प्रकाश डाला । समारोह के दूसरे मुख्या वक्ता प्रोफ़ेसर मामून अलजब, चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया ने AI का महत्व साइबर सिक्योरिटी में बताया|

इस कांफ्रेंस का शीर्षक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड सस्टेनेबल कंप्यूटिंग फॉर स्मार्ट सिटीज रहा । इसका आयोजन गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी इंडिया के अलावा पोलैंड, रोमानिया, बुल्गारिया एवं नाइजीरिया के प्रमुख यूनिवर्सिटीज के द्वारा किया गया हैं । कांफ्रेंस क लिए २०६ पेपर प्राप्त हुए जिसमे से २0 पेपर्स की प्रेसेंटेशन ०५ सेशन में किया जायेगा|

इस कांफ्रेंस के जनरल चेयर प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा डीन (स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी), आयोजन सचिव डॉ प्रदीप तोमर और डॉ संदीप शर्मा, संयोजक डॉ अरुण सोलंकी, सह-संयोजक डॉ संध्या तरार रहे। डॉ तरार ने आयोजन का संचालन सफलतापूर्वक किया।

Share